राष्ट्रीय

रायपुर एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दो पायलटों की दर्दनाक मौत….. पढ़ें खबर

छत्तीसगढ़ रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में दो पायलट की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, एक प्रशिक्षण हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रायपुर एयरपोर्ट में टेस्टिंग के दौरान हेलीकॉप्टर लैंड करते समय अचानक लगी, आग के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, परिणाम स्वरूप दोनों पायलटों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों का एक दल मौके पर पहुंच चुका है, फिलहाल यह हादसा कैसे हुआ इसके कारणों का पता नहीं चल सका है, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हुई है.
हादसा 9:10 मिनट पर हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है.उन्होंने ट्वीट किया, “अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है. इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

To Top