लालकुआं। वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी से प्रशिक्षु वन रेंजरों का 52 सदस्यीय दल एसडीओ तारा दत्त तिवाडी एवम् रेंजर त्रिलोक बोरा के नेतृत्व में डौली रेंज के फील्ड भ्रमण पर लालकुआ पहुंचा। डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी द्वारा गेस्ट हाउस परिसर में दल की ब्रीफिंग ली गई, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी के नेतृत्व में जंगल भ्रमण, प्रशिक्षण हेतु रवाना हुई। फील्ड भ्रमण पर इमलीघाट के जंगलों में प्रशिक्षु वन रेंजर को प्लांटेशन कार्यो, पौधा रोपण तक का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु रेंजरों को डौली में कोटख़र्रा हाथीचौड़ (ग्रास लैंड) का भ्रमण कराते हुए नवनिर्मित अमृत सरोवर के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। वन रेंजर डौली अनिल जोशी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षु वन रेंजर पश्चिम बंगाल राज्य से है जिन्हें वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में 18 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् ही उत्तराखण्ड राज्य के जंगलों में किए जा रहे प्लांटेशन एवं अन्य वानिकी कार्यों के सम्बंध में फील्ड ट्रेनिंग दी गई, ताकि भविष्य में ये वनाधिकारी भी वानिकी कार्यों को भली भांति करने में सक्षम हो सकें।
फोटो परिचय- प्रशिक्षु रेंजरों को जंगल में ट्रेनिंग देते डॉली रेंज के वनाधिकारी
यहां 52 प्रशिक्षु रेंजरों दी जा रहीं डॉली रेंज के जंगल में कठिन ट्रेनिंग…. पढ़ें किन परिस्थितियों से जूझना पड़ता है इन ट्रेनी अफसरों को
By
Posted on