लालकुआं। बाल विकास परियोजना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत संवेदीकरण कार्यशाला में महालक्ष्मी किट, गोद भराई पोषण किट, बेबी किट के वितरण के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मातृशक्ति एवं मातृत्व कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका क्षेत्रवासियों को पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात का संतुलन बनाने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वह अपने घर की नेम प्लेट बेटी के नाम से रखें।
इस अवसर पर महिलाओं को महालक्ष्मी किट, गोद भराई के लिए पोषण किट, और बेबी किट का वितरण किया गया। साथ ही वार्ड नंबर 5 के परिवारों को बेटी के नाम से नेम प्लेट वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में अमरजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विधि पांडे द्वितीय और योगिता पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शीला रौतेला, क्षेत्रीय सुपरवाइजर जानकी उपाध्याय, सुशीला ग्वाल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, प्रेम नाथ पंडित, सभासद धन सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सीमा कुमारी, पूजा जोशी, गीता देवी, शरणजीत कौर, तुलसी पंत, दीपा मिश्रा और प्रभा कांडपाल सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी।
फोटो परिचय- मातृशक्ति को महालक्ष्मी किट का वितरण करते क्षेत्रीय विधायक व अन्य गणमान्य लोग