उत्तराखण्ड

चाकू से प्रहार कर भाई की हत्या, महिला समेत दो गंभीर, सामूहिक पूजा कार्यक्रम बदला मातम में…… देखें वीडियो

देवभूमि उत्तराखंड में सामूहिक पूजा के दौरान हत्या की बागेश्वर जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, यहां सामूहिक पूजा के दौरान चचेरे भाइयों के खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रविवार देर रात कपकोट तहसील क्षेत्र के नौकोडी, बमनखेत में हुई हत्या की घटना से जिले में सनसनी फैल गई है।जहा गांव में लोग देवी देवताओं को खुश करने आशीर्वाद बनाए रखने के लिए सामूहिक पूजा पाठ करवा रहे थे वहीं एक विवाद में हत्या जैसी घटना ने गांव में मातम का माहौल बना दिया, और पूजा पाठ को शांति से निपटने के बजाय पूजा अर्चना को कभी न भूलने वाला इतिहास बना दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में दो गुटों की आपसी कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की मौत से बमनखेत गांव सहम गया। जहां गांव में संयुक्त देवता की पूजा अर्चना हो रही थी, वही गांव में एक ही परिवार के दो गुटों में कहासुनी इतनी हुई कि आपसी मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बीच बचाव में दो घायल हो गए। घटना में चचेरे भाई ने दूसरे चचेरे भाई की हत्या कर दी। जबकि मृतक के भाई व उसकी पत्नी घटना में घायल हो गए जिन्हें सीएचसी कपकोट में भर्ती किया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौकोड़ी के बमनखेत में रविवार की रात पूजा का आयोजन था। इसमें 29 परिवार के लोग शामिल थे। तभी गांव के लोग पूजापाठ की तैयारियों में व्यस्त थे, पर किसी को भी ये आभास नही था कि कोई पारिवारिक विवाद इतना बड़ा हो जाए की खूनी संघर्ष मौत में बदल जाए। इस दौरान दो चचेरे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह, महेश सिंह पुत्र जोहार सिंह ने शंकर सिंह, खुशाल सिंह पुत्र मोहन सिंह पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में शंकर सिंह की हत्या हो गई, जबकि खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। सूचना के बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने मामले हत्या में शामिल संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वही घटना के बाद कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

To Top