उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई होली…….. मुख्य बाजार में लड़ रहे महिला-पुरुष बने कौतूहल का केंद्र………देखें वीडियो………..

लालकुआं। होली का पर्व क्षेत्र में जहां धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है वहीं मुख्य बाजार में आए महिला एवं पुरुष शराब के नशे में धुत्त होकर आपस में ही भिड़ गए, उनका ड्रामा घंटे चला रहा, लोग जहां एक ओर होली के रंग में पूरी तरह डूबे हुए थे, वहीं उक्त महिला पुरुष का झगड़ा देखने के लिए भी उनके साथ-साथ चल रहे थे।

To Top