उत्तराखण्ड

लाल कुआं क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी करने वाले वाहन चालक को पीटा………..

लालकुआं। इंडेन गैस की होम डिलीवरी करने वाले वाहन चालक की पड़ोसी युवक ने बेरहमी से पिटाई लगा दी, इसके लबाद पीड़ित चालक ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर उनका समझौता कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वीआईपी गेट की कॉलोनी में निवास करने वाले घरेलू गैस सर्विस स्टेशन के वाहन चालक विजय पाल द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसकी मामूली सी बात पर पिटाई लगा दी, घटना की तहरीर स्थानीय कोतवाली में देते हुए पीड़ित विजयपाल ने रात्रि में ही हल्द्वानी जाकर अपनी चिकित्सकीय जांच कराई, तथा लालकुआं कोतवाली मैं घटना की तहरीर दी, इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आज दोनों पक्षों को बिठाकर उनका सुलहनामा करा दिया। विजयपाल का कहना है कि आरोपी युवक अक्सर उसे घूरता रहता है, और उक्त आरोपी से उसे जान माल का खतरा बना हुआ है।

To Top