उत्तराखण्ड

भरे बाजार में 2 दिन से लोगों को चोटिल कर रहे सांड को वन विभाग ने किस तरह किया रेस्क्यू, देखें पूरी प्रक्रिया का वीडियो

लालकुआं। नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में एसबीआई बैंक के सामने दो दिन से खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल करने वाले सांड को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल रेस्क्यू किया, इस दौरान नगर पंचायत लालकुआं व पशु अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।


उक्त सांड द्वारा 2 दिन के भीतर कई लोगों को जख्मी कर देने के बाद रविवार की प्रात नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने वन विभाग के आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उक्त सांड को ट्रेंकुलाइज करने की मांग की, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने स्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर वन विभाग पश्चिमी पश्चिमी व्रत के पशु चिकित्साधिकारी डॉ आयुष उनियाल, डॉ पाँगती, लालकुआं पशु अस्पताल के पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह के सहयोग से नगर पंचायत के सफाई नायक श्रीपाल, सोनू भारती, वरुण प्रकाश सहित भारी संख्या में कर्मचारियों ने उक्त टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जिसमें सबसे पहले ट्रेंकुलाइजर गन से सांड को बेहोश किया गया, इसके बाद उसे नगर पंचायत के वाहन में डालकर नगर पंचायत की देखरेख में पशु अस्पताल में रखा गया है, पशु चिकित्सक डॉ आयुष उनियाल ने कहा कि संभवतः उक्त सांड में रेबीज के लक्षण पाए गए हैं। जिसके चलते उसकी एक-दो दिन में मृत्यु हो सकती है। नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि उक्त सांड के लिए चारे एवं पानी की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….


विदित रहे कि गत दिवस उक्त बेलगाम सांड ने एसबीआई की शाखा के सामने आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मारकर चोटिल कर दिया, बंगाली कॉलोनी निवासी युवक बबलू जोकि नैनीताल दुग्ध संघ में चालक के पद पर कार्यरत है को सांड द्वारा दौड़ाने के दौरान उक्त युवक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
इसी बीच वार्ड नंबर 1 में रह रही 70 वर्षीय वृद्धा कमला देवी पर भी उक्त सांड ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, वृद्धा महिला को स्थानीय लोग विश्वास क्लीनिक में ले गए जहां उसका उपचार किया गया। वृद्धा का स्वास्थ्य अब भी गंभीर बना हुआ है।
वहीं रविवार की प्रातः टहल रहे वार्ड नंबर 2 निवासी बुजुर्ग समाजसेवी हरीश चंद्र जोशी पर उक्त सांड ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनके अलावा भी कई लोगों पर सांड ने हमला किया है जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
फोटो परिचय- लोगों को दौड़ाकर घायल कर रहे सांड को बेहोश कर नगर पंचायत के वाहन में डालते वन विभाग एवं नगर पंचायत के कर्मचारी
फोटो परिचय- ट्रेंकुलाइज करने के बाद अर्ध बेहोशी की हालत में खड़ा सांड

To Top