उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता में हुए अग्निकांड में भारी मात्रा में मुर्गियां जली, घरेलू सामान भी जलकर हुआ राख:- पढ़ें रिपोर्ट

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के रावतनगर द्वितीय निवासी कृषक की गौशाला में अचानक लगी आग से जहां 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां जलकर भस्म हो गयी। वही हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के चक्कर में एक किशोर भी झुलस गया। राजस्व विभाग ने मौके का मुआयना कर विस्तृत आकलन तैयार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के रावतनगर द्वितीय निवासी कृषक पुष्कर सिंह की गौशाला में मंगलवार की दोपहर 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जब तक आसपास के लोग और ग्रह स्वामी कुछ समझ पाते तब तक 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां जलकर राख हो गई थी, तथा एक बिल्ली की भी मृत्यु हो गई, आग बुझाने के चक्कर में गृह स्वामी का किशोर पुत्र मामूली रूप से झुलस गया, आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ में मिलकर बमुश्किल आग बुझाई, परंतु तब तक पूरी गौशाला जलकर राख हो चुकी थी, उक्त अग्निकांड में पानी की मोटर, पंखे, खिड़की, दरवाजे,भारी मात्रा में भूसा व काफी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के घर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी बिंदुखत्ता मंडल के अध्यक्ष दीपक जोशी ने मौके से ही तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार को फोन करके घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हल्का पटवारी मनोज रावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया, उक्त अग्निकांड में पुष्कर सिंह का भारी नुकसान होने का अनुमान है, तथा आग के सही कारणों का भी पता नहीं चल सका है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में मुहैया कराने की शासन प्रशासन से मांग की है।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता में कृषक की गौशाला में लगी आग से भस्म हुई गौशाला का दृश्य

To Top