लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग को लेकर सैकड़ों खनन व्यवसायियों ने बिंदुखत्ता से लेकर लालकुआं नगर तक जुलूस निकालकर जबरदस्त नारेबाजी की। तथा मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसीलदार को सौंपी।
गौला खनन संघर्ष समिति एवं डंपर एसोसिएशन के तत्वावधान में शहीद स्मारक स्थल पर एकत्रित खनन व्यवसायियों में प्रातः 11 बजे जुलूस शुरू किया, जो कि गौला रोड से होता हुआ लाल कुआं मुख्य बाजार में पहुंचा बिहार से ट्रांसपोर्ट नगर से लाल कुआं तहसील में जनसभा में तब्दील हो गया जुलूस प्रदर्शन के दौरान खनन व्यवसाई उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे, जोकि एक प्रदेश एक रॉयल्टी लागू करने, अवैध खनन बंद करने सहित कई नारे लगा रहे थे। जनसभा के दौरान खनन व्यवसायियों ने कहा कि पिछले वर्ष खनन से संबंधित व्यवसायियों का कारोबार पूरी तरह ठप रहा, रॉयल्टी का शुल्क अत्यधिक होने से खनन कारोबारी भुखमरी के कगार में पहुंच गये हैं। खनन व्यवसायियों ने कहा कि गौला एवं नंधौर के वाहनों से ग्रीन टैक्स के नाम से लिया जा रहा अतिरिक्त कर समाप्त करने, गौला के वाहनों से पुरानी ही फिटनेस फीस ली लेने, वाहनों से एक ही टैक्स लेने, टैक्टर एवं ट्राली में एक ही फिटनेस एवं टैक्स लेने
गौला एवं नंदौर की गाड़ियों में पहले से ही आरएफडी चिप लगाई गई है उन्हें जीपीआरएस चिप से अलग रखा जाए।
जनसभा के पश्चात खनन व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसीलदार को सौंपी इस अवसर पर जीवन कबड़वाल, कवीन्द्र कोरंगा, रमेश जोशी, इंदर सिंह बिष्ट, शंकर जोशी, कैलाश भट्ट, संदीप पांडे, दिगंबर रावत, हरीश दानू, बुद्धि बल्लभ खोलिया, महेश पांडे, तारा नेगी, मतलीम खान, पूरन प्रकाश जोशी, तारा नेगी, सुरेश जोशी, पंकज दानू, विजय बिष्ट, भगवान धामी, महेश पाण्डे, बसंत जोशी हेम दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा दीवान सिंह बिष्ट दिनेश लोनी सहित सैकड़ों की संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे।
फोटो परिचय- लालकुआं शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते खनन व्यवसाई
फोटो परिचय- लालकुआं तहसील में जनसभा करते खनन व्यवसाई