उत्तराखण्ड

गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित शरबत वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया शरबत रूपी प्रसाद

लालकुआं। गंगा दशहरा पर्व पर नगर में तपती धूप के बीच श्रद्धा के साथ व्यापारियों ने राहगीरों एवं क्षेत्रवासियों को शरबत वितरित किया।
गुरुवार को प्रातः 11 बजे से लगभग 4 घंटा चले शरबत वितरण कार्यक्रम में भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों ने छक कर शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों को गंगा दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि पवन रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा कराये गये उक्त आयोजन से वर्तमान की नई पीढ़ी को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने की प्ररेणा मिलती है। उन्होंने नगर के सामाजिक संगठनों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस तरह के कार्यक्रमों के लिये आगे आये और भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाये।
सभासद हेमंत पांडे ने समस्त आगुन्तकों तथा उक्त आयोजन में सहयोग देने के लिये सभी का आभार व्यक्त करते हुए कि कहा कि भविष्य में नगर में होने वाले इस तरह के सामाजिक कार्यों में वह भी बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभायेंगें।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेश लोहनी, नरेश चौधरी, नंदन सिंह राणा, सभासद धन सिंह बिष्ट, पान सिंह बिष्ट, राकेश कुमार, रोहित पढालनी, विनोद श्रीवास्तव डॉ सीमा मधवार, अर्चना रस्तोगी, सीमा रस्तोगी, दीपू नयाल, फिरोज खान और दिनेश अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी एवं क्षेत्रवासी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

फोटो परिचय- श्री गंगा दशहरा पर्व पर शरबत वितरण करते व्यापारी

To Top