बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग तेज़ हो गई है । बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के साथ इंडिया गठबंधन ने बुधवार को विधानसभा कूच किया। कूच का नेत्तव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। सैकड़ो की संख्या में इंडिया गठबंधन से जुड़े नेता और कार्यक्रताओं को भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग लगा कर रोका गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा कूच के दौरान उन्होंने कहा राज्य में लंबे समय से खत्तो,गोठ क्षेत्र को राजस्व गावों का दर्जा दिये जाने की मांग की जा रही है। ताकि मूल रूप से उत्तराखंड के वासियों को उनका अधिकार मिल सके । इसके साथ उन्होंने सरकार को चेतावनी दी की अगर मांग पूरी नहीं होती तो विपक्ष उग्र आंदोलन करके सरकार के खिलाफ फिर से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।