उत्तराखण्ड

हल्द्वानी ब्लॉक के सैकड़ो टीचरों को नहीं मिला फरवरी का वेतन:- इस शिक्षक संगठन ने दिया अल्टीमेटम……. यदि दो दिन के भीतर नहीं मिला वेतन तो…….

लालकुआं। उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा हल्द्वानी के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा कार्यालय धोंलाखेड़ा में उप शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि शिक्षा विभाग ने हल्द्वानी ब्लॉक के अंतर्गत प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल स्तर के साढे 5 सौ से अधिक अध्यापकों को माह फरवरी का वेतन नहीं दिया तो दो दिन के पश्चात समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा हल्द्वानी के अंतर्गत उपखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह को दिए गए ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष मदन सिंह बर्तवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग से हल्द्वानी ब्लॉक के प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल स्तर के अध्यापक अध्यापिकाओं को फरवरी माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है, जबकि होली पर्व चल रहा है, तथा रमजान का महीना भी है, ऐसे में अध्यापक अध्यापिकाओं को पैसे की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि यदि दो दिन के भीतर उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वह उसके बाद खंड कार्यालय धौलाखेड़ा में धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शिक्षा विभाग की होगी।
इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों के वेतन का आहरण करने वाले समग्र शिक्षा पोर्टल में खराबी आने के कारण वर्तमान में उसे ठीक करने का काम चल रहा हैं जो कि अब ठीक हो चुका है, कल बुधवार तक हल्द्वानी ब्लॉक के शिक्षकों का वेतन उन्हें प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च के महीने में अधिकांशतः उक्त पोर्टल हैक हो जाता है, जिस कारण वेतन आहरण में दिक्कत आती है।
फोटो परिचय- खंड शिक्षा अधिकारी को वेतन जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते शिक्षक संगठन के पदाधिकारी

To Top