उत्तराखण्ड

युवकों को भारतीय सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर बिंदुखत्ता निवासी पशु चिकित्सक से लाखों रुपए ठगे, मुकदमा दर्ज

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता निवासी पशु चिकित्सक से दो युवकों को फौज में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने पशु चिकित्सक की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
शास्त्रीनगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी एवं शास्त्रीनगर में पशु चिकित्सक के रूप में कार्य करने वाले विमल सिंह मेहरा द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी 2019 में दुर्गा दत्त द्विवेदी नामक व्यक्ति से जान पहचान हुई धीरे – धीरे जान पहचान मित्रता में तब्दील हो गई। कुछ समय बाद दुर्गा दत्त द्विवेदी ने उससे कहा कि यदि उसकी जान पहचान में कोई नवयुवक बेरोजगार हैं तो वह उनकी फौज में नौकरी लगा सकता है, क्योंकि सेना में भर्ती कराने वाला मेरी जान पहचान का है और वह पैसे लेकर युवकों को सेना में भर्ती करवाता है, उसके द्वारा जब उपरोक्त दुर्गादत्त द्विवेदी से पूछा गया कि एक व्यक्ति को भर्ती कराने का कितना पैसा लगेगा तो उसके द्वारा बताया गया कि लगभग 5,00,000 / एक व्यक्ति को सेना में भर्ती कराने का खर्चा आएगा, यदि यह इंतजाम कर सकते हो तो मैं दो लोगों के सेना में भर्ती कराने की बात करता हूं, चूंकि उसकी उपरोक्त दुर्गादत्त द्विवेदी के साथ अच्छी जान पहचान होने के कारण उसकी बात यकीन कर उसके द्वारा दो लड़कों पवन सिंह निवासी ग्राम उदियारी जिला अल्मोड़ा एवं विनोद सिंह निवासी ग्राम मलान जिला अल्मोड़ा को भर्ती कराने के लिए अपनी जमा पूंजी 6,60,000 / – रु 0 तथा 1,40,000 रु 0 नैनीताल बैंक से लोन लेकर व अपने रिश्तेदारों से धनराशि उधार लेकर दुर्गादत्त दिवेदी को लगभग 5,00,000 रु नैफ्ट व नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक शाखा से दुर्गा द्विवेदी के गाज़ीपुर उ 0 प्र 0 के खाते को भेजे गए, तथा 4,65,000 / – रु 0 नकद माह दिसम्बर 2020 में दुर्गादत्त को उसके द्वारा दिए गए। इस दौरान दुर्गादत्त द्वारा उसे आश्वस्त किया गया था कि आप निश्चिंत रहें मैं आपके दो लोगों को अवश्य ही सेना में भर्ती करवा दूंगा, अन्यथा आपकी संपूर्ण धनराशि वापस कर दूंगा, परंतु दुर्गा दत्त द्विवेदी द्वारा इतना लंबा समय बीत जाने के उपरांत ना तो उक्त नवयुवकों की नौकरी सेना में लगाई और ना ही उसके द्वारा दिया गया पैसा ही वापस लौटाया। तहरीर में कहा गया है कि दुर्गा दत्त ने यह कृत्य पैसा हड़पने के उद्देश्य से किया, कोतवाली लालकुआं में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

To Top