उत्तराखण्ड

आदर्श श्री रामलीला मंचन लालकुआं का हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ विधिवत पारायण, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पात्रों को किया पुरस्कृत…… देखें भव्य वीडियो


लालकुआं। नगर में पिछले 11 दिनों से चल रही आदर्श रामलीला मंचन का हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों सहित हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।


नगर के अंबेडकर पार्क में पिछले 11 दिनों से चल रही श्री रामलीला मंचन के 12 वें दिन प्रातः पंडित नवीन चंद्र पांडे द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाने के पश्चात हवन कराया। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों एवं पात्रों ने शिरकत की। उक्त हवन दोपहर बाद तक चलता रहा। जिसमें महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जो कि दोपहर से देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट ने कहा कि स्थानीय कलाकारों द्वारा आयोजित की गई श्री रामलीला के मंचन में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, संरक्षक हेमंत नरूला, कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, सरदार गुरदीप सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, जीवन कबडवाल, भुवन पांडे, निदेशक पान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, दीपू नयाल, राजकुमार सेतिया, लक्ष्मण खाती, नारायण सिंह बिष्ट, सोनू भट्ट, कुंदन सिंह कनवाल, शेखर जोशी, नारायण सिंह बिष्ट, दीपू नयाल, सुरेंद्र सिंह लोटनी, हेमंत पांडे, नंदन सिंह राणा, योगेश उपाध्याय, विनोद पांडे किशन भट्ट, दिनेश लोहानी, प्रेम नाथ पंडित, रवि शंकर तिवारी और पान सिंह धामी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............


फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित श्री रामलीला मंचन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पात्रों को पुरस्कृत करते कमेटी के पदाधिकारी।


फोटो परिचय- श्री राम लीला के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु
फोटो परिचय- श्री रामलीला मंचन के पारायण अवसर पर हवन यज्ञ करते कमेटी के पदाधिकारी

To Top