उत्तराखण्ड

ईद उल फितर पर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गयी, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई ईद की नमाज….. देखें भव्य वीडियो

लालकुआं। ईद उल फितर पर्व क्षेत्र में हंसी खुशी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।


मंगलवार की प्रातः क्षेत्र की रोशन एवं जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ी गयी। दोनों मस्जिदों के रास्ते में खड़े क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मस्जिद से लौट कर रहे मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनीस अहमद, भुवन पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय, हफीज खान, मुख्त्यार अंसारी, अख्तर खान, इबरार खान, हनीफ अहमद, मोहम्मद यूसुफ खान और मतलीम खान सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। जबकि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित तमाम पुलिस, राजस्व विभाग एवं गुप्तचर विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर उन्हें मिठाइयां देते हुए ईद की मुबारकबाद भी दी।
विदित रहे कि सोमवार को ईद का चांद दिखाई देने के बाद मंगलवार यानी आज ईद मनाई गई. सोमवार को 30वां रोजा था. दरअसल, 30 रोजे पूरे होने के बाद आज ईद की नमाज जामा मस्जिद और रोशन मस्जिद पर अता की गयी। जहां भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय लोगों ने शहरी इमाम के समक्ष ईद की नमाज अदा की, जिसमें देश की तरक्की, अमन और सभी को नेक राह पर चलने की दुआ मांगी गयी।
फोटो परिचय- लालकुआं में जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम भाइयों से ईद मिलते क्षेत्र के गणमान्य लोग

To Top