उत्तराखण्ड

काश डिप्टी रेंजर होमेंद्र ने हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान……

लालकुआं। बबूर गुमटी के बच्चीधर्मा ग्राम सभा के मूल निवासी एवं लालकुआं के वार्ड नंबर 3 फॉरेस्ट कंपाउंड निवासी होमेंद्र मिश्रा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, होमेंद्र रोज की भांति अपना हेलमेट साथ ले गए थे, लेकिन हेलमेट पहनने के बजाय उन्होंने उसे अपनी बाइक में टांग रखा था, बाइक में टंगा हेलमेट दुर्घटना के बाद भी सुरक्षित बाइक में ही टँगा रहा, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कह रहे थे कि काश होमेंद्र ने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………


उल्लेखनीय है कि करीब 2 वर्ष पूर्व बिंदुखत्ता के भी एक पूर्व सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, तब उनकी स्कूटी की डिक्की में हेलमेट रखा हुआ था, होमेंद्र अपनी पत्नी अंजू मिश्रा के अलावा बेटी महिमा मिश्रा, युक्ति मिश्रा तथा बेटे कृतार्थ को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल ने चैंपियन और उमेश कुमार प्रकरण का लिया स्वतः संज्ञान………………. इन अधिकारियों को दिए यह सख्त आदेश…………………….


फोटो परिचय- सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर जांच करते लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा

To Top