उत्तराखण्ड

समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उत्तराखंड के परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया…….. इससे पूर्व फूंक चुके मुख्यमंत्री का पुतला………….

लालकुआं। मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के पश्चात मोटाहल्दू में खनन से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं करने पर धरना दे रहे खनन व्यवसायियों ने उत्तराखंड के परिवहन मंत्री का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा खनन से लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर मोटाहल्दू में किए जा रहे धरने के 54 वें दिन तक कोई कार्रवाई न करने से नाराज होकर उत्तराखंड के परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया। वाहन स्वामियो का कहना है विगत 5 महीने से खनन व्यवसाई आंदोलनरत हैं, और धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक परिवहन मंत्री की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। खनन कार्य नहीं होने के चलते गाड़ियां सरेंडर है, लेकिन उन पर टैक्स और पेनाल्टी लग रही है, गाड़ियों की फिटनेस में 10 गुना वृद्धि है, वही ट्रैक्टर ट्राली में 2-2 टैक्स लिये जा रहे हैं, जिसको लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व में कई बार परिवहन विभाग के आरटीओ, परिवहन आयुक्त, परिवहन सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गयीं हैं। जिससे लगभग 7500 गाड़ियां अभी सरेंडर है, जिसको लेकर वाहन स्वामियों में गहरा आक्रोश है, इस मौके पर खनन व्यवसाईयों ने परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबड़वाल, इंदर सिंह नयाल, राजू चौबे, गोकुल भट्ट, गणेश बिरखानी, सावन पथनी, कमल बिष्ट, मदन उपाध्याय, ललित मोहन जोशी, ख्याली दत्त जोशी, आशुतोष जग्गी, गोकुल पपोला, ललित रावत, पूरन बिष्ट, गोपाल खर्कवाल, लवली गिल, देवराज बिष्ट, कबिराज धामी, सरदार त्रिलोक सिंह, कार्तिक बिरखानी, लक्ष्मी दत्त जोशी, हरीश कांडपाल, संतोष पाठक, कमल राठौर, गोपाल दत्त उपाध्याय, गुड्डू पांडे रमेश कांडपाल मनोज बिष्ट, मोहन भट्ट, बाला दत्त सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- गौला खनन से संबंधित समस्या का समाधान नहीं कराने पर उत्तराखंड के परिवहन मंत्री का पुतला दहन करते खनन व्यवसाई

To Top