उत्तराखण्ड

वाहन को डब्बा कहा तो सड़क से कोतवाली तक हुआ बवाल ……..

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में वाहन को लेकर की गई टिप्पणी विवाद का कारण बन गई। देर रात दो पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट की नौबत आ गई। मामला शांत कराने के बाद दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गए, जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा।
जानकारी के अनुसार, मल्लीताल के रहने वाले दो युवक रिक्शा स्टैंड के पास वाहन खड़ा कर चाय पी रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो अन्य युवकों ने उनके वाहन पर टिप्पणी करते हुए वाहन को डब्बा कह दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। राहगीरों के हस्तक्षेप से मामला किसी तरह शांत हुआ, लेकिन इसके बाद
पुलिस ने शांति भंग करने, मारपीट के आरोप में की चालानी कार्रवाई
दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। वहां दोनों के बीच देर रात तक झगड़ा चलता रहा।
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी का मेडिकल परीक्षण कराया और कार्रवाई की बात कही। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि शांति भंग करने और मारपीट करने के आरोप में मल्लीताल निवासी सोनू बिष्ट, दिव्यांशु जोशी, सूखाताल निवासी ऋषभ बिष्ट और रुकुट कंपाउंड निवासी राहुल प्रजापति के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

To Top