आज दिनांक 7/1/2025 को जिला अधिकारी नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र रामनगर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। आज प्रात गुजर खता एवं थारी के जंगलों मे टीम ने जंगल में घुसकर अवैध शराब की भट्टी लगी हुई मिली टीम ने थारी और गुजुर खाता पहुंच कर भट्टी तोड़ी गई और मौके पर शराब संबंधी समस्त उपकरणों को कब्जे में लेकर तथा शराब बनाने वाली सामग्री समूल नष्ट करते हुवे मौके पर लगभग 5000 kg लहन नष्ट किया गया और लगभग एक रबड़ ट्यूब में लगभग 30लीटर कच्ची शराब बरामद हुईं बरामद शराब को कब्जे मे लेकर फरार तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधीनियम की धारा 60 मे अज्ञात में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और मौके पर टीम ने भट्ठियों चलने वालों की तस्करों की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच कर चिन्हित कर कार्यवाही की जायगी टीम में मौके उमेश पाल आबकारी निरीक्षक धर्म सिंह आबकारी सिपाही जगवती आबकारी सिपाही अल्का आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे।
डीएम नैनीताल और आबकारी विभाग के निर्देश पर अवैध शराब की फैक्ट्री की ध्वस्त…………. 5000 लीटर शराब बनाने वाली सामाग्री की नष्ट……………. देखें वीडियो……………
By
Posted on