लालकुआं। पुलिस की टीम ने 01 व्यक्ति को देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर चिकन की आड़ में शराब का धंधा कर रहा था आज पुलिस ने रंगे हाथों दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025" के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में पुलिस पुलिस टीम द्वारा बिष्ट चिकन सेन्टर वीआईपी गेट से 500 मीटर पहले लालकुआ से *अभियुक्त भुवन सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह बिष्ट* निवासी—इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआँ नैनीताल को *कुल 54 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में मु0अ0सं0 – 189/25 धारा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी टीम –
1-उ0नि0 अंजू यादव
2-कानि0 प्रहलाद सिंह
3-कानि0 कमल विष्ट
