उत्तराखण्ड

पीटीए बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय…. क्रय की जाएगी यह सामग्री,


पीटीए बैठक में अनेकों प्रस्तावों पर बनी सहमति
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन प्राचार्य कक्ष में किया गया। बैठक में पीटीए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था और परिसर में अनुशासन, शासन स्तर से परिसर विकास सम्बन्धित अनेकों-अनेक विषयों पर प्रस्ताव पास करते हुए शिक्षक-अभिभावक शुल्क की धनराशि से मेज और कुर्सी क्रय करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने समिति के सदस्यों के स्वागत के साथ महाविद्यालय के उन्नयन में अभिभावकों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण और परिसर विकास की जानकारी प्रदान की। पीटीए अध्यक्ष हरीश चन्द्र पाण्डे ने महाविद्यालय परिसर के विकास के लिए अभिभावकों को जागरूक किया। पीटीए बैठक में अध्यक्ष हरीश चन्द्र पाण्डे, भुवन चन्द्र सनवाल, हेमा जीना, दीपक फुलारा, भावना दुम्का, गणेश दत्त जोशी, उमाशंकर, डॉ.रीता दुर्गापाल, डॉ.भगवती देवी, डॉ.हेम चन्द्र, डॉ.आर.के.सनवाल, डॉ.पूनम मियान, डॉ.गीता, डॉ.मनीषा कड़ाकोटी, डॉ.हेमलता गोस्वामी, डॉ.मंजु जोशी, डॉ.कमला पाण्डे, डॉ.गीता भट्ट, डॉ.मनोज कुमार जोशी आदि समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। पीटीए समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पारित समस्त निर्णयों को बिंदुवार महाविद्यालय समिति संयोजक डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

To Top