बिंदुखत्ता राजस्व गांव पर चर्चा को लेकर आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की दूसरी साप्ताहिक बैठक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्म सिंह की अध्यक्षता में यहां प्राइमरी पाठशाला काररोड बिन्दुखत्ता में संपन्न हुई ।
जिसमें बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने की मांग को लेकर आपस में विचार विमर्श किया गया। बैठक में वक्ताओं ने जोर देकर कहा वाकई में लोग अगर बिंदुखत्ता का हित चाहते हैं तो उन्हें इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक स्वार्थों का त्याग कर एक मंच पर आना होगा, इसी को लेकर आज कार्यकर्ताओं मैं आम सहमति हुई की अगली बैठक में कॉन्ग्रेस, भाजपा सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के सभी समाजसेवियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें सर्वसम्मति से राजस्व गांव की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एक संयुक्त मोर्चा का गठन कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक 19 दिसंबर 2021 को अपराहन 2 बजे मां हाट कालिका इंटर कॉलेज कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में आयोजित की गई है। जिसमें सभी लोगों से अपनी सहभागिता निभाने की अपील की गई है । बैठक को सफल बनाने हेतु 8 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जो क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को बैठक की सूचना देकर आमंत्रित करेंगे। और बैठक को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे ।
बैठक भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार श्याम सिंह रावत , हरीश बिसोती, आनंद गोपाल सिंह बिष्ट, डॉ चंद्र सिंह दानू , नंदन सिंह बोरा ,गोपाल सिंह नेगी , पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू , कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी , राजेंद्र सिंह चौहान, गोविंद बल्लभ भट्ट , दीवान सिंह, चंदन कोहली ,खड़क सिंह मेहता, भाकपा माले नेता ललित मटियाली, एन बी देवराडी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण बैठक :-बिन्दुखत्तावासी अब राजस्व गांव को लेकर उठाएंगे यह कदम…..
By
Posted on