नैनीताल

कांग्रेस पार्टी की हुई महत्वपूर्ण बैठक-: जिलाध्यक्ष ने कहा टिकट उसी को मिलेगा जो समर्पित’, निष्ठावान एवं समाज में अच्छी पकड़ वाला होगा

नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति तय की गई साथ ही आगामी सोलह दिसंबर को देहरादून में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में नैनीताल जनपद से 15000 कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून पहुंचने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल की अगुवाई में आयोजित उक्त बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक विचार-विमर्श तय किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि समर्पित एवं कांग्रेस में पूर्ण रुप से निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ता तथा समाज में अच्छी पकड़ वाले समाजसेवा को ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व टिकट प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि टिकट मांगने वाले कार्यकर्ता सबसे पहले स्वयं को उस स्थिति में पहुंचा दें कि पार्टी उन्हें टिकट देने के लिए मजबूर हो जाए। इस अवसर पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के रैली प्रभारी खजान चंद्र पांडे ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से 2000 कार्यकर्ताओं को आगामी 16 दिसम्बर को देहरादून लेकर जाने का आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम को लेकर गौलापार चोरगलिया, बरेली रोड लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गयी। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, राजेंद्र सिंह खनवाल, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस नेत्री बीना जोशी, संध्या डालाकोटी, एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट, कमल दानू, त्रिलोक सिंह मंटू, गुरदयाल सिंह मेहरा, केदार दानू, सभासद हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, जिला महामंत्री उमेश कबडवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

To Top