उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता राजस्व गांव एवं समतलीकरण के नाम पर खनन रॉयल्टी नियम को लेकर मुख्यमंत्री से हुई महत्वपूर्ण बातचीत….. पढ़ें क्या बोले सीएम

लालकुआं। बिंदुखत्ता राजस्व गांव का मामला अब तेजी पकड़ने लगा है, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए बिंदुखत्ता राजस्व गांव का प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजने और समतलीकरण नियम को समाप्त कर खनन रॉयल्टी की दरों को कम करने सहित आधा दर्जन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री ने जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का उन्हें भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ निधन…………….. क्षेत्र में शोक की लहर……………. परिवार में मचा कोहराम…………………


देहरादून गए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने गौला नदी खनन में रॉयल्टी कम करने, भूमि समतलीकरण नियम को समाप्त करने, बिंदुखत्ता राजस्व गांव हेतु राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करने तथा स्थानीय उद्योगों में में 70% स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय देहरादून में भेंट करते हुए उन्हें ज्ञापन दिए, इस दौरान मुख्यमंत्री ने उक्त समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण का उन्हें आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि उक्त ज्वलंत समस्याओं का तत्काल समाधान आवश्यक है जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने का उन्हें भरोसा दिलाया।
फोटो परिचय- लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top