उत्तराखण्ड

पत्रकारिता की समाज में अहम भूमिका :- कोश्यारी


लालकुआं। पत्रकारिता की समाज में अहम भूमिका है पत्रकारिता समाज को सही दिशा और दशा देने का काम करती है, किसी भी समाज के उत्थान में पत्रकारों का अहम योगदान रहा है। यह बात आज यहां लालकुआं के होटल ग्रैंड जगदीश में समाचार पत्र फाइनल कॉल के 17 वें वार्षिकोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने कही, इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों को भी सम्मानित किया गया, इस दौरान महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज, महात्मा सत्यबोधानंद, प्रचारिका बाई, कथा वाचक बृजेश जोशी, गोपीनाथ दास ने भी समाज में पत्रकारिता के योगदान पर विस्तार से चर्चा की, और कहा कि पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसने तमाम विपरीत परिस्थितियों में अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधनसभा क्षेत्र की निवासी इस वरिष्ठ महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी............. लगा बधाइयों का तांता...............

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, रामबाबू मिश्रा, हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, राजेंद्र सिंह खनवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, संजय अरोड़ा, बॉबी संभल, कार्तिक रजवार, सीमा पाठक, मीना रावत, तारा पांडे, राजलक्ष्मी पंडित, शरणजीत कौर, जसवीर उत्तराखंडी, लक्ष्मण खाती, दीपक बत्रा समेत अनेकों लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम के आयोजक अजय उप्रेती ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संपादक गीता भट्ट एवं संचालन आयुषी भट्ट ने किया, इस दौरान डॉ आशुतोष पंत, हरीश कांडपाल, आयुषी भट्ट, अंकुर सैनी, अमरजीत कौर, सोम प्रताप गहलोत, केवलानंद तिवारी, डॉ लव पांडे, आचार्य महेश चंद्र जोशी, नानक चंद्र लोहिया आदि को उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य केलिए सम्मानित किया गया। पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष जीवनचंद्र उप्रेती ने उक्त लोगों को सम्मान पत्र एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............
To Top