उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ में रास्ते को लेकर हुए विवाद में समझौते के बाद एक पक्ष ने दूसरे को बुरी तरह पीटा, तीन गंभीर रूप से जख्मी, पुलिस कर रही है यह कार्रवाई….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ जग्गी डी-क्लास में रास्ते को लेकर चल रहे पड़ोसियों के विवाद में पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद घर वापसी पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।


जग्गी डी क्लास निवासी हरीश पांडे द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि आज दोपहर को 12 बजे हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में उनके पड़ोसी देवी दत्त भट्ट और नवीन भट्ट से रास्ते को लेकर चल रहे विवाद मामले में ग्राम प्रधान एवं चौकी प्रभारी की मध्यक्षता में फैसला हुआ, जिसके बाद दोनों पक्ष अपने घर को लौट गए। घर पहुंचने के बाद पड़ोसी ने पूरे परिवार के साथ उसके द्वारा लगाए गए एंगिलों तोड़ना शुरू किया, मैंने जब इसका विरोध किया तो देवी दत्त भट्ट का पूरा परिवार लाठी-डंडे लेकर आ गया और उन्होंने ताबड़तोड़ मुझ पर, मेरी पत्नी प्रेमा पांडे और पुत्र नीरज पर प्रहार कर दिया, जिससे हम लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पड़ोसी द्वारा किए गए पूरे कृत्य की वीडियो मेरे पुत्र द्वारा तैयार की गई है। तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों देवी दत्त भट्ट, नवीन भट्ट, नंदी देवी, पूजा भट्ट, तुलसी और हरीश भट्ट द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी और गाली गलौच भी की गयी, तथा धारदार हथियार से मेरी पत्नी को मारा और उसकी एक उंगली अपने दांतो में चबा ली, तथा पत्थरों से मेरे पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मेरी पत्नी के सिर में कई टांके आए हैं। पीड़ित हरीश पांडे ने कोतवाली पुलिस से देवी दत्त भट्ट एवं उसके पूरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि कोतवाली पुलिस में तहरीर प्राप्त हो गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, तथा जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फोटो परिचय- गंभीर रूप से जख्मी महिला प्रेमा देवी

To Top