उत्तराखण्ड

इस कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में 5 लाख रुपए से अधिक की करी कमाई…….

आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को कोतवाली हल्द्वानी में वर्तमान में प्रचलित माल निस्तारण अभियान के तहत लावारिस एवं विभिन्न अभीयोगों व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों की नियमानुसार सार्वजनिक नीलामी की गई। इस दौरान कुल 41 दुपहिया वाहन, 01 अल्टो कार, एवं 01 स्कॉर्पियो कार की नीलामी की गई। नीलामी हेतु गठित कमेटी में श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी एवं तहसीलदार हल्द्वानी उपस्थित रहे नीलाम किए गए वाहनों का सरकारी दर के अनुसार मूल्य निर्धारण 1,56,100/ रुपए तय किया गया था व वाहनों की नीलामी के उपरांत कुल बोली से 5,19,790 ₹ राजस्व प्राप्त हुआ जिसे नियमानुसार राजकोष में जमा किया जा रहा है।
वाहनों की नीलामी कमेटी के अतिरिक्त मोहम्मद अकील हेड कांस्टेबल कोतवाली हल्द्वानी, कां0 भगवान सैलाल, कां0 कैलाश आर्य, महिला कांस्टेबल निर्मला मटियाल द्वारा संपन्न कराई गई।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top