उत्तराखण्ड

लालकुआं में स्किन स्पेशलिस्ट सीनियर डॉक्टर द्वारा लगाए गए निःशुल्क शिविर में उमड़े क्षेत्रवासी…… अब लगेगा इस दिन पुनः शिविर……

लालकुआं। नगर में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक रोगियों ने त्वचा से संबंधित रोगों का जहां उपचार कराया वहीं विभिन्न जांच भी कराई। इस दौरान रोगियों को दवा भी वितरित की गयी।


यहां वार्ड नंबर 2 में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ फरहीन खान ने प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे बाद तक भारी संख्या में पहुंचे त्वचा रोग से संबंधित रोगियों का उपचार किया, तथा उन्हें उचित परामर्श भी दिया। शिविर के दौरान जहां रोगियों की विभिन्न जांच भी की गयी, वहीं उन्हें निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। दोपहर 3 बजे बाद तक 250 से अधिक रोगी उपचार करा चुके थे। शिविर के दौरान डॉ फरहीन खान ने बताया कि अगले रविवार को पुनः वार्ड नंबर 2 में निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। जिसमें हड्डी एवं आंखों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को बुलाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से उक्त शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर के दौरान विभिन्न निशुल्क जांचे पैथकाइंड लैब द्वारा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….


शिविर के दौरान डॉ अनिल कुमार, डॉ ऋषि पाल, फरहीन, सोनल, रिया तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों में मो0 शहजाद खान, सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, हनीफ अहमद, मुन्नी पांडे, अमन अग्रवाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............


फोटो परिचय:- लालकुआं में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपचार करती डॉ फरहीन खान

To Top