पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी के नेतृत्व में पूर्ति विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में तेल चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है भाई प्रोफाइल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
281/22
1379 भादवि बढोत्तरी धारा 411 भादवि व धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1-अमित कुमार टम्टा पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ थाना लालकुआँ उम्र 36 वर्ष का 2-सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी सुनारावाली नजीमाबाद उम्र 24 वर्ष
01 टैंकर संख्या HR38AB 7164 टैंकर में करीब 11000 लीटर डीजल, दो गोल जरीकेन 25-25 लीटर डीजल से भरे हुए व दो जरिकेन खाली, एक वैल्डिंग मशीन पीले रंग की कम्पनी TOSHON मय नारंगी पाईप, चिमटी व 01 लास्टिक का पाईप टोटी सहित, 01 कटर मशीन तथा 02 प्लासनुमा औजार (रैपिड मशीन) एवं 01 छैनी तथा 01 बड़ा हथौड़ा कुछ रैपिट एक लोहे की कीप
गयी
आज दिनांक 11/10/22 को वादी नवीन कुमार मो0न0 9412268472, वरिष्ठ डिपो प्रबंधक लालकुआँ द्वारा थाना हाजा पर एक किता प्रार्थना पत्र बावत आयल डिपो लालकुआँ के आस पास के अवैध गोदामो मे तेल की चोरी व बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा एफआईआरन0 281/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 गुरविन्दर कौर के सुपुर्द की गयी। डीजल चोरी व डीजल की अवैध बिक्री पर रोक लगाने हेतू श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा तेल चोरी की बढ़ती घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुआँ के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतू पूर्ति निरीक्षक व टीम को भी उक्त टीम में सम्मलित किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुयी कि शिवालिकपुरम | हल्दूचौड में एक तेल के टैंकर से कुछ व्यक्ति डीजल चोरी कर रहे है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते। हुए तेल डिपो तिराहे पर टैंकर संख्या HR38AB-7164 से डीजल चोरी कर रहे 02 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा समय करीब 16.45 बजे हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया है। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम | 1- अमित कुमार टम्टा पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ थाना लालकुआँ उम्र 36 वर्ष, 2- सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी सुनारावाली नजीमाबाद उम्र 24 वर्ष बताया अभियुक्तगणो के | कब्जे से दो गोल जरीकेन 25-25 लीटर डीजल से भरे हुए व दो जरिकेन खाली, एक वैल्डिंग मशीन पीले रंग की कम्पनी TOSHON मय नारंगी पाईप, चिमटी व 01 लास्टिक का पाईप टोटी सहित, 01 कटर मशीन तथा 02 प्लासनुमा औजार (रैपिड मशीन) एवं 01 छैनी तथा 01 बड़ा हथौड़ा कुछ रैपिट एक लोहे की कीप बरामद किया गया है। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया है कि हम टैंकर चालको की मिली भगत से पर्वतीय क्षेत्रो को जाने वाले टैंकरो से डीजल चुरा लेते है तथा बाजार में बेच देते है। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि व धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगणों को कल दिनांक 12/10/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के अनावरण में गठित टीम को 2500/-रू0 ईनाम देने की घोषणा की गयी है
1
टीप प्रथम
1- उ0नि0 गुरविन्दर कौर 2- कानि0 882 दयाल नाथ
3- कानि0 831 नापु० राजेश कुमार
टीम द्वितीय
1-श्री रवि सनवाल पूर्ति निरीक्षक
2- श्री राजेन्द्र भट्ट उ0नि0 गुरविन्दर कौर