उत्तराखण्ड

मजाक में ऐसी हुई बहस कि गुस्से में आए युवक ने अपनी मां और दो रिश्तेदारों पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर स्वयं का भी गला रेता………… सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई मौत………… यह रही गुस्से की वजह…………….

हल्द्वानी मामूली बात पर युवक को ऐसा आया आवेश कि उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के साथ-साथ अपनी सगी मां और दो रिश्तेदारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा युवक ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि अन्य का उपचार जारी है।
पाटी विकास खंड के रमक गांव में आपसी रंजिश के चलते गांव में ही निवास करने वाले रिश्तेदार युवकों के बीच मामूली विवाद के दौरान हुए खून खराबे का बीचबचाव करने आई अपनी मां और खुद को चाकू मारकर घायल करने वाले युवक की हल्द्वानी के अस्पताल में मौत हो गई है। उसने रविवार शाम सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चाकू के हमले से घायल तीन अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सभी का एसटीएच में उपचार चल रहा है।
मामूली से विवाद के दौरान बनी रंजिश के चलते रमक गांव निवासी 37 वर्षीय दयानंद जोशी ने शनिवार रात 11 बजे गांव के 22 वर्षीय जीवन जोशी, 24 वर्षीय खिलानंद जोशी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मां पार्वती देवी ने हमला करने से रोका तो उसने उसे भी चाकू मार दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावर दयानंद ने आवेश में चाकू से खुद के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे वह लहूलुहान हो गया। ग्रामीणों के अनुसार उसके बाद दयानंद ने बंदूक से हवा में फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों को घटना का पता चला। चार लोगों को घायल देख ग्रामीणों द्वारा तुरंत आपातकालीन 112 पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पाटी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा दल बल के साथ देर रात घटनास्थल पहुंचे तथा घायलों को ग्रामीणों की मदद से पाटी लाया गया। पाटी अस्पताल में डा. ज्योति पोखरियाल और फार्मासिस्ट, प्रकाश सिंह खड़ायत ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। चारों की हालत गंभीर देखते हुए रविवार की सुबह डाक्टरों ने हायर सेंटर भेज दिया।
हमलावर युवक दयानंद जोशी ने रविवार की देर शाम सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की मां सहित हमले में घायल दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार भी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को गांव में पूजा-अर्चना
कार्यक्रम चल रहा था। आरोपित की युवाओं से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बात का बदला लेने के लिए आरोपित रात को हथियार लेकर पूजा स्थल में पहुंच जीवन और खिलानंद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया तथा बीच बचाव में आई अपनी मां पार्वती देवी पर भी चाकू से वार कर दिया। पाटी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

To Top