उत्तराखण्ड

तेज आवाज में हूटर बजाकर और इस पार्टी का झंडा लगाकर चल रही एक्सयूवी कार रुकवाकर लालकुआं पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आई यह हकीकत…… उसके बाद पुलिस ने की यह कार्रवाई….. देखें वीडियो

लालकुआं। हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को आ रही लखनऊ नंबर की एक्सयूवी कार संख्या:- यूपी 32 ईजे- 8550 द्वारा हाईवे में जगह-जगह हूंटर बजाकर वीआईपी ढंग से वाहनों को ओवरटेक करने पर कोतवाली पुलिस ने उक्त कार को रुकवा कर उसका 1 हजार रूपये का चालान किया, तथा हूटर उतरवाकर पूरी हेकड़ी खत्म कर दी। कार सवार स्वयं को उत्तर प्रदेश के भाजपा के नेता बता रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई रसूखदारों से लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज से बात कराने का प्रयास भी किया, परंतु पुलिस उक्त कार का चालान करने और हूटर को उतारने की ठान चुकी थी, परिणाम स्वरूप आधे घंटे से अधिक समय तक पूछताछ एवं तलाशी अभियान चलाने के बाद पुलिस ने उक्त गाड़ी का 1000 का चालान किया और मिस्त्री बुलाकर लगाया गया हूटर उतार दिया, तथा चेतावनी दी कि भविष्य में हूटर का प्रयोग करने पर अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। कार में भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था, कार सवारों का कहना था कि वह लखनऊ में भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं, तथा नैनीताल घूमने आए थे, और आज वापस लखनऊ को जा रहे हैं। परंतु पुलिस ने उनकी एक भी दलील नहीं सुनी तथा हूटर निकालकर उन्हें चालान चिट थमा दी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….


वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज ने बताया कि उक्त कार हल्द्वानी की ओर से तेज गति से आ रही थी रास्ते में कोतवाली पुलिस के जवानों ने बताया कि उक्त कार हूटर बजाते हुए अन्य वाहनों को तेजी से ओवरटेक करके लालकुआं की ओर आ रही है, जिसके बाद कोतवाली के सामने पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से उक्त कार को रुकवा कर उसका चालान किया, तथा हूटर भी उतरवाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

उन्होंने बताया कि न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार प्राइवेट गाड़ियों में हुटर लगाना और उसे बजाना गैरकानूनी है, पकड़े जाने पर गाड़ी का चालान या गाड़ी सीज भी की जा सकती है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक के साथ यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक कस्तूरबानंद जोशी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
फोटो परिचय- लालकुआं कोतवाली में प्राइवेट कार में हूटर लगाकर चलने के बाद कार की जांच करते पुलिसकर्मी

To Top