उत्तराखण्ड

मोबाइल चोरी में शातिर बदमाश को पुलिस ने नाटकीय ढंग से 2 लोगों के मोबाइल चुराने के बाद इस तरह किया अरेस्ट

नैनीताल जनपद में अपराधो की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने मुखविर की सूचना पर अभि0 फुरकान पुत्र मौ0 इकबाल निवासी मोहम्मदी चौक इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष को दो चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाही –
दिनांक 28.02.2022 को विवेचक हे0 का0 प्रो0 दीपक अरोरा द्वारा मय कानि0 अमनदीप सिह द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अभियुक्त फुरकान पुत्र मौ0 इकबाल निवासी मोहम्मदी चौक इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष के कब्जे से भारद्वाज तिराहे के पास वनभूलपुरा से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये है । जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-72/22 धारा- 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया हैं।
घटनास्थल- अभियुक्त को भारद्वाज तिराहे के पास थाना वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त का विवरण –
फुरकान पुत्र मौ0 इकबाल निवासी मोहम्मदी चौक इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल फोन क्रमशः 1- वीवो कम्पनी रंग काला सफेद।
2- सैमसंग कम्पनी रंग नीला बरामद ।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..

पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- हे0 का0 प्रो0 दीपक अरोरा
3-कां0 अमनदीप सिह

To Top