हल्द्वानी। उत्तराखंड में इस साल बारिश ने मानसून से पहले ही कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं, हल्द्वानी, लालकुआं समेत तमाम क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम ओलावृष्टि के साथ हुई जबरदस्त बरसात ने जनजीवन रोक सा दिया है। लगभग आधे घंटे तक हुई बरसात ने उमश भरी गर्मी से क्षेत्र वासियों को निजात दिलाई है।
. मई महीने की शुरुआत से ही प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. सीमांत जिले पिथौरागढ़ के साथ-साथ अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी को आई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. कुछ इलाकों में तो बादल फटने जैसे हालत हो गए थे.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन दिन बारिश के लिहाज के उत्तराखंड पर भारी रहेंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रियों को भी ख़ास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।
