उत्तराखण्ड

मालगाड़ी की चपेट में आकर मादा हाथी की दर्दनाक मौत मामले में वन विभाग गंभीर, रेल विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू…. देखें वीडियो के साथ नया अपडेट

लालकुआं- उधम सिंह नगर जनपद के बॉर्डर पर सुभाष नगर के समीप रोजाना टांडा के जंगल से हाईवे पारकर गोला रेंज में भोजन की तलाश में आने वाले हाथियों का झुंड प्रातः तड़के लगभग 4:30 बजे संख्या में 4 हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी और लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही तेज गति कि मालगाड़ी के इंजन से एक हाथी टकरा गया, मौके पर देखे जा रहे निशानों से पता चलता है कि ट्रेन हाथी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई, जिससे हाथी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

मौके पर रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक काठगोदाम मोहन राम और बहेड़ी के पीडब्ल्यूआई नीतीश कुमार तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने दलबल सहित मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की कथा मालगाड़ी के चालक सहित उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए। रेलगाड़ी से कटकर एक और हाथी की मौत की दर्दनाक घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है।
विदित रहे कि रेल विभाग और वन विभाग के बीच रात्रि के समय गूलरभोज मार्ग एवं बरेली मार्ग पर बहुत ही कम गति से रेल गाड़ी चलाने पर समझौता हुआ था, परंतु रेल विभाग पर वन विभाग ने अनुबंध का पालन न करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मृत हाथी का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कर दिया गया है तथा उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। डीएफओ संदीप कुमार ने कहा कि रेल विभाग और वन विभाग के बीच सहमति बन जाने के बावजूद रेल विभाग कतई गंभीर नहीं है, इसलिए उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

To Top