उत्तराखण्ड

लम्बे समय से चल रहे घरेलू विवाद मामले में काउंसलिंग करा कर 2 दंपतियों का इस तरह निपटाया विवाद….. पढ़िए खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्य श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात हल्द्वानी, डॉक्टर युवराज पंत मनोचिकित्सक/ काउंसलर, श्रीमती प्रभा पंत (शिक्षाविद) प्रो एम0बी0पी0जी0 हल्द्वानी, श्री राम सिंह बसेड़ा (अधिवक्ता) अध्यक्ष बार एसोसिएशन हल्द्वानी, व हे0कानि0 तनुजा हयांकी, महिला कांस्टेबल नीतू पांडे महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी की उपस्थिति में महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी में आए पति पत्नी के पारिवारिक विवादों मामलों की काउंसलिंग कराई गई।
————————————–
काउंसलिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समक्ष काउंसलिंग हेतु महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी द्वारा कुल 04 मामले रखे गए, जिनमें दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद होने के कारणों के संबंध में विस्तार से पूछा एवं भली-भांति सुना गया।
बाद काउंसलिंग कराए जाने के पश्चात 02 मामलों का निस्तारण किया गया तथा 02 मामलों में आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई।
जिनकी पुनः ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्य द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।

To Top