उत्तराखण्ड

लालकुआं रेलवे से चोरी करने के मामले में पुलिस ने मोटाहल्दू की इस दुकान से गिरफ्तार किया इन तीन युवकों को………….. चोरी गया समान भी किया जप्त…………….

लालकुआं। रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं में रेल पटरियों के बीच से चुराई गई फिश प्लेटों को मोटाहल्दू के कबाड़ी की दुकान में छापेमारी कर तीन आरोपियों को माल समेत गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।


रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटाहल्दू मे अख्तर कबाड़ी की दुकान
पर रेल संपत्ति की खरीद फरोख्त हो रही है, जिस सूचना पर उक्त दुकान पर पहुंचकर मय रेल संपत्ति के 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ को सूचना मिली कि मोटाहल्दू मे अख्तर कबाड़ी की दुकान
में रेलवे स्टेशन परिसर से चुराई गई रेलवे की संपत्ति दुकान में रखी गई है दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में भारी मात्रा में रेल सम्पत्ति बरामद हो गई, जिसमें रेलवे लाइन में लगने वाली 02 जोड़ा फिश प्लेट शामिल है, आरपीएफ को जांच में पता चला कि दो युवक सुनसान क्षेत्र में रेलवे की पटरी के बीच से फिस प्लेट निकाल कर उक्त कबाड़ी की दुकान में बेच दिया करते थे, जिन्हें दुकान से ही दबोच लिया गया, पकड़े गए अभियुक्तों में भूरा अली पुत्र नन्हे निवासी दोपहरिया गेट थाना पुलभट्टा किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष, सुमित पाल सागर पुत्र मेकूलाल निवासी 2 किलोमीटर वर्मा कॉलोनी लालकुआं उम्र 22 वर्ष, और अख्तर पुत्र बुंदा शाह निवासी उत्तर उजाला सनी बाजार थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 38 वर्ष(रिसीवर) शामिल है, जबकि उक्त आरोपियों को दबोचने वाली रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं की टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा, रणवीर सिंह, गोपाल भंडारी गोविंद, सुनील यादव, फिरू सिंह राणा और सुमेर सिंह शामिल है। तीनों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 04/24 अन्तर्गत धारा 3 रे.स. (अ.क.) अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आरोपियों का चालान कर दिया।
फोटो परिचय- आरपीएफ द्वारा रेल संपत्ति के साथ में पकड़े गए तीन आरोपी

To Top