उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से मचा हड़कंप…………

हल्द्वानी। आजकल क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की वारदाते सामने आ रही है, जिसके चलते लोगों में भय एवं दहशत की स्थिति बनी हुई है। निकटवर्ती क्षेत्र लाखनमंडी खौला बाजार निवासी ममता पोखरिया (45) पत्नी रामदत्त पोखरिया ने रविवार तड़के पांच बजे नंधौर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ममता का शव घर से तीन किलोमीटर दूर आमखेड़ा नंधौर नदी में पत्थरों के बीच फंसा मिला।
नंधौर में घटना की सूचना मिलने पर चोरगलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकला। थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि मातादीन चोरगालिया निवासी व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके घर के पास नंधौर नदी में एक महिला नदी में बहकर आई है।
उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकालकर हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रामदत्त पोखरिया निवासी लाखनमंडी ने मृतक की पहचान अपनी पत्नी ममता पोखरिया के रूप में की।

To Top