हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से मैदानी क्षेत्रों में भारी नुकसान हो रहा है यहां मल्ला फतेहपुर में बरसाती नाले में एक युवक बह गया. युवक को नाले में बहता देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. हालांकि, उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम ने युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया. इसके बाद घटनास्थल के करीब 400 मीटर दूर ईसाई नगर के समीप युवक का शव बरामद हुआ.
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र के बावन डांट रपटे में ललित पालीवाल पुत्र रामदत्त पालीवाल (उम्र 38 वर्ष) आज दोपहर को पानी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा कि ललित पालीवाल बरसाती नाले के रपटे को पार कर रहा था. तभी नाले में अचानक ज्यादा पानी आ गया और वो बहाव में बह गया। युवक के बहने की सूचना मिलने पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची टीम ने सर्च अभियान चलाते हुए युवक की लाश को घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर नाले से बरामद किया। ललित अविवाहित था उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।