उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में भी अल्पसंख्यको के खिलाफ बढ़ने लगा आक्रोश……… दुकानें बंद कराने को हुआ प्रदर्शन……….. कई दुकानदारों के साइन बोर्ड उतारे………

उत्‍तरकाशी के बाद अब हल्‍द्वानी शहर में मुस्लिम व्‍यापारियों से दुकानें खाली करने के लिए कहा गया है। हालांकि यहां मामला लव जिहाद से नहीं जुड़ा हुआ है।

बता दें कि बुधवार को कठघरिया क्षेत्र में हाफिस नाम के युवक की गाय संग अमर्यादित कृत्य करने के आरोप में लोगों ने धुनाई कर दी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र में कई मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें के शटर भी गिरा दिए थे।

मुस्लिम युवक पर गाय संग अमर्यादित कृत्य करने के आरोप
कमलुवागांजा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों को लेकर शुक्रवार को फिर विवाद की स्थिति बन गई। बुधवार को हुई घटना के विरोध में पहले एक होटल में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। फिर बैठक बाद बाइकों व गाडिय़ों से स्थानीय युवा कमलुवागांजा के देवपुर देवका पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

जिसके बाद सभी मुस्लिम किरायेदारों को दुकानें खाली करवाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर एसडीएम, सीओ व कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया। करीब ढाइ घंटे बाद भीड़ हट सकी। बामुश्किल लोगों को शांत कराया गया। पुलिस के आने से पहले कई दुकानों की फ्लैक्स भी फाड़ दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

भीड़ जाने पर युवक को सुरक्षित निकाला
लोगों के अचानक जुटने पर एक युवक भाग कर दुकान की छत पर चला गया। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। भीड़ एसओ को हटाने की मांग भी करने लगी। मामला बिगडऩे की आशंका से पुलिस ने युवक को दुकान के भीतर ही सुरक्षित रखा। जाने के बाद पुलिस की गाड़ी से दूसरी जगह छोड़ा गया। फिलहाल किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी। लगातार हो रहे विवाद के चलते क्षेत्र में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

पुलिस की सूझबुझ से टला बड़ा विवाद
पुलिस के पहुंचने के बावजूद भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। काफी देर तक सीओ धौनी, एसओ नीरज भाकुनी और प्रमोद पाठक लोगों को अलग-अलग समझाते रहे। एलआइयू की टीम भी जानकारी जुटाने में लगी। प्रयास रहा कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटा बड़े विवाद को टाला जाए।

To Top