उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में करोड़ों रुपये की भूमि को लेकर सगे भाइयों के बच्चे भिड़े ……………..चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा…………… आज पुनः हुआ जमीन में कब्जे का प्रयास……………. पुलिस में की शिकायत……………….. देखें वीडियो…………….

सेवा में

श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।

महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी ग्राम देवलचौड़ बन्दोबस्ती तहसील हल्द्वानी जिला नैनीताल के खेत नम्बर 75, 80, 81 आदि कुल रकवा 40 बीघा भूमिधरी भूमि जो कि पारिवारिक बटवारे में उसके व उसके परिजनों के पास आयी है पर अपने परिजनों व अपने बाप-दादाओं के साथ पिछले 65 वर्षों से लगातार काबिज कास्त व हरफसल बोते व हासिल करते चले आ रहे है। आज दिनांक 09.08.2024 प्रातः 10:00-11:00 बजे को चन्द्र प्रकाश जोशी पुत्रान स्व० जयबल्लम जोशी निवासी जेल रोड हल्द्वानी द्वारा कुछ आपराधिक लोगो को लेकर च एक बिना नम्बर प्लेट का ट्रेक्टर व ACE कम्पनी की 02 क्रेन मशीन जिनका नम्बर UK04AD0072, UK04AM9711 को लेकर हमारी भूमि पर प्रवेश करने की नियत से जबरन बलपूर्वक आये। जबरन बलपूर्वक कब्जा करने की कोशीश करने वालों में ईश्वरी भट्ट, मुनसार अली, मुरारी साह, इन्द्रजीत सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी ग्राम उदयलालपुर, महेश सिंह ऐरी पुत्र प्रेम सिंह ऐरी निवासी ग्राम उदयलालपुर विकास पाण्डे स्वामी विकास होटल. नैनीताल रोड डोलमार के पास, मुख्तयार सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम मुखानी, दिनेश जोशी, देवलचौड़ बन्दोबस्ती व उसका पुत्र व अन्य 50-60 व्यक्ति जिनकी पहचान मैं देखकर कर सकता हूँ और जिसका विडियो बनाया गया है, पुलिस बल भी मौके पर आया था। पुलिस प्रशासन के मौजूद होने के बावजूद भी ये लोग जबरन कब्जा करने की कोशिश करने लगे व सरकारी गूल भी खोद डाली। ये लोग हमें व हमारे परिवार के लोगो को हमारे पूर्व से चले आ रहे पारिवारिक सम्पत्ति के कब्जे काश्त से मौके से हटाने की कोशिश कर रहे है। दिनांक 26.07.2024 को भी हमारे साथ इस प्रकार की घटना घटित हो चुकी है, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के कार्यालय में दर्ज है। दिनांक 23.03.2024 को भी इसी संदर्भ से मिली जुली रिपोर्ट भी पलिस चौकी यातायात नगर हल्द्वानी में दर्ज करायी है, जिस पर अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गयी है। इस प्रकार के प्रकरण से मौके पर दहशत का माहौल है और मुझे व मेरे परिवार को जान माल का खतरा है।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

उक्त लोगो की जो बलपूर्वक जबरन कब्जा करने की कोशिश में लगे है को चिन्हित कर संगठित अपराध के तहत, कठोर से कठोर धाराओं में कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जाये।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

दिनांक:- 09.08.2024

प्रार्थी

सिद्वार्थ जोशी अधिवक्ता पुत्र स्व० कैलाश चन्द्र जोशी अधिवक्ता
कृष्ण चन्द्र जोशी अधिवक्ता पुत्र स्व. महेश चन्द्र जोशी

To Top