हल्द्वानी। नगर में गुस्से में पागल तीन युवकों ने एक युवक को लाठी डंडों से बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई, उक्त घटना से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सालों ने जीजा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला, साले इस बात पर नाराज थे कि उनके जीजा ने बहन पर हाथ उठा दिया, बहन के बताने पर उसके तीन भाई मौके पर पहुंचे और जीजा को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई, घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हत्यारोपी साले फरार हो गए। बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक मूलरूप से दरियाबाग बाराबंकी उत्तर प्रदेश निवासी अमरीका पुत्र मोतियार(27 वर्ष) के ससुराली यहां बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के गफूर बस्ती में रहते हैं, और वह भी अपनी पत्नी आशा और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था। वह कूड़ा बीनकर परिवार का पालन पोषण करता था, बताया जा रहा है कि सोमवार रात किसी बात पर अमरीका का उसकी पत्नी आशा से विवाद हो गया था, गुस्से में आकर अमरीका ने आशा पर हाथ उठाया दिया, आशा ने इस बात की जानकारी अपने भाई संजय, मनोज और देवा को दे दी, बहन के पिटने की बात सुनकर भाइयों का खून खौल गया, उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे अमरीका पर हमला कर दिया, उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया, उसे बुरी तरह पिटता देख इलाकाई लोगों ने विरोध शुरू किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी बगल की बस्ती में रहने वाली उसकी मौसी को लगी तो मौसी उसे गंभीर हालत में डॉक्टर के पास ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
