हल्द्वानी। यहां नगर में निवास करने वाली विवाहिता द्वारा अपने बच्चों को लेकर एक रिश्तेदार के साथ भाग जाने के मामले से हड़कंप मचा हुआ है, यहां हल्द्वानी के मुखानी निवासी महिला अपने दो बच्चों और करीब 20 लाख के जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने पत्नी के एक रिश्तेदार पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखानी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी फेस-3 तल्ली बमोरी निवासी सचिन कुमार जो एक निजी कंपनी में काम करता हैं, अपनी पत्नी 10 वर्षीय बेटे, 6 वर्षीय बेटी और मां के साथ रहता हैं। सचिन की शादी 2013 में हुई थी।
सचिन 24 दिसंबर की सुबह 9 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था। थोड़ी देर बाद उसकी मां मंदिर चली गईं। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर पर ताला लगा हुआ है। फोन करके सचिन को बुलाया गया। घर पहुंचने पर सचिन ने पाया कि उसकी पत्नी, दोनों बच्चे और 20 लाख के जेवरात गायब थे।
सचिन ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई और पता चला कि उसका रिश्तेदार जयवीर सिंह उसकी पत्नी और बच्चों को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जयवीर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शाहजहांपुर का रहने वाला है, और फिलहाल दिल्ली के सुल्तानपुरी में रह रहा है।
सचिन ने बताया कि जयवीर सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ भगा ले जाने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हल्द्वानी में सास गई पूजा करने मन्दिर, बहू दो नन्हे बच्चों और 20 लाख लेकर रिश्तेदार प्रेमी के साथ हुई चंपत……………………… पति खा रहा दर-दर की ठोकरें…………………………………………
By
Posted on