उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सहेली ने मित्रता में किया दगा….. कर डाला यह कांड

पति के साथ मिलकर सहेली से ठगे डेढ़ लाख

हल्द्वानी। कंपनी में निवेश का झांसा देकर महिला ने पति के साथ मिलकर अपनी सहेली से ही डेढ़ लाख की ठगी कर दी। तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वंदना विहार लालडांठ निवासी ज्योति मेहता के अनुसार वह और रितु कांडपाल तीन साल पहले एक निजी स्कूल में साथ-साथ पढ़ाती थी। बाद में उन्होंने शिक्षिका की नौकरी छोड़ दी। अचानक से जुलाई में रितु ने संपर्क किया और कहा कि वह और उनके पति गिरीश चंद्र सनवाल कंपनी में निवेश संबंधी बिजनेस करते हैं। दोनों ने मुझे इन्वेस्ट करने को कहा लेकिन तब उसने मना कर दिया। बाद में डेढ़ लाख रुपये उनके खाते में डाल दिए। बाद में शक होने पर जब ज्योति ने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने हीलाहवाली के साथ धमका दिया।

To Top