हल्द्वानी। हल्द्वानी में नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग रात को की जा रही है, इसी के तहत नैनीताल रोड पर ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग में जुटे भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज को नशे में वाहन चला रहे स्कार्पियो के चालक ने टक्कर मार दी है। टक्कर से चौकी इंचार्ज के हाथ में अंदरूनी चोट आई है।
पुलिस कर्मियों ने उन्हें एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया।
एसएसपी डा. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने रात में खुलेआम सड़कों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रात करीब 9.40 पर तिकोनिया चौराहे पर ड्यूटी में मुस्तैद भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज अन्य पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। काठगोदाम की तरफ से आ रहे स्कार्पियो सवार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और वाहन से भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को टक्कर मार दी। हालांकि फुर्ती दिखाकर अनिल पीछे की तरफ हटे लेकिन
उनके हाथ में चोट आ गई। हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि स्कार्पियों नीलांचल कोलोनी निवासी 38 वर्षीय रक्षित हर्बोला चला रहा था। वह नशे की हालत में था। चालक का मेडिकल कराकर वाहन जब्त कर लिया गया है। जबकि चालक रक्षित देर रात तक पुलिस की हिरासत में रहा। इधर चौकी प्रभारी को देखने अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लगा रहा, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने चिकित्सालय जाकर उनका हाल-चाल जाना।





