उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में इस युवती से परेशान ऑटो चालक तीन घंटे दौड़ने के बाद पहुंचा कोतवाली और फिर…

हल्द्वानी। हल्द्वानी में शाम को एक ऑटो चालक को युवती को बिठाना मुसीबत बन गया। युवती तीन घंटे तक ऑटो चालक को शहर में दौड़ाती रही। चालक ने उतरने को कहा तो वह नहीं उतरने की जिद पर अड़ी रही। परेशान होकर रात को चालक पुलिस की शरण में गया।
ऑटो चालक के मुताबिक, शाम 5 बजे उसने कोतवाली क्षेत्र से करीब 30 वर्षीय युवती को ऑटो में बिठाया। युवती ने काठगोदाम की तरफ जाने की बात कही। पर यहां पहुंचने पर उसने ऑटो चालक को हल्द्वानी शहर चलने को कहा। युवती के मुताबिक वह काठगोदाम की रहने वाली है और स्पा सेंटर में काम करती है।

To Top