उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में व्यवसाई की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…… परिवार में मचा कोहराम……..

हल्द्वानी। बरसात के मौसम में अचानक पेट में दर्द और उल्टी के बाद हालत बिगड़ जाने से दुकानदार की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, अचानक हुई उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। यहां ग्राम पंचायत अमृतपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद रेखा को बेस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गई, उनके पति अमृतपुर में ही दुकान चलाते हैं।
अमृतपुर निवासी चंद्र दत्त पलड़िया की पत्नी रेखा (46) को मंगलवार सुबह अचानक सिर दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें लेकर बेस अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक रेखा की मौत हो चुकी थी। मेडिकल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिचितों के अनुसार सोमवार को रेखा ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। सुबह घर के जरूरी काम भी निपटाए। इसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। घटना से परिजनों में मातम है।

To Top