उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में आयोजित ईजा- बैणी महोत्सव में बटे खराब खाने के पैकेटों के मामले ने पकड़ा तूल………….. शुरू हुई जांच…………. इन्होंने जताई नाराजगी………… देखें वीडियो…………….

हल्द्वानी। ईजा- बैणी महोत्सव में बटे खराब खाने के पैकेटों के मामले मर जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डीपी नानक मिठाई के संस्थान का सैंपल लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बिगत दिवस ईजा बैणी महोत्सव में महिलाओं के रिफ्रेशमेंट के लिए दिए गए आलू- पुरी में शिकायत प्राप्त होने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में डीपी नानक स्वीट्स संस्थान में पहुंची जहां टीम द्वारा बतीसा स्वीट्स और आलू सब्जी के नमूने लिए गए। जिनकी गुणवत्ता की जांच के लिए उन्हें रुद्रपुर स्थित राज्य खाद्य विभाग की लैब में भेजा जाएगा। एक दिन पूर्व हल्द्वानी में हुए ईजा बैणी महोत्सव के दौरान महिलाओं को दिए गए रिफ्रेशमेंट में खराब खाने की शिकायत पाई गई जिसके बाद जिलाधिकारी ने इसके जांच के निर्देश दिए हैं।
विदित रहे कि हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में फफूंद लगा खाना मिलने के बाद पूरे प्रदेश में उक्त कार्यक्रम को लेकर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, वहीं कांग्रेस ने इसे सियासी मुद्दा बना लिया है, उक्त लंच पैकेट फेंकते हुए महिलाओं के वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और गर्म हो चला है जिसके बाद डीएम नैनीताल ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं उक्त मिठाई विक्रेता के खिलाफ भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
कुल मिलाकर हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में शामिल महिलाओं को दिए जाने वाले लंच पैकेट खराब होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि डीएम वंदना सिंह ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं।

To Top