उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सड़कों पर जाम लगने पर होगी यह कार्रवाई………. एंटी न्यूसेंस टीम समेत इस विंग को दिए गए सख्त निर्देश…………

हल्द्वानी शहर में जाम लगने पर सम्बन्धित को तत्काल सूचना देने के निर्देश । एन्टी न्यूसेंस टीम को भी उतारा सडकों पर –
पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा बहुउदेश्यी भवन में निर्मित स्मार्ट कंट्रोल रुप प्रभारी को शख्त निर्देश दिये गये है यदि नैनीताल/कालाढूंगी रोड पर शहर में कही भी जाम लगता है तो सूचना तत्काल वायरलैस सैट के माध्यम से सम्न्धित थाना/चौकी /सीपीयू/यातायात /एन्टी न्यूसेंस स्क्वार्ड को देगे जिस हेत एक रजिस्टर बनाया जाये जिसमें निम्न बिन्दु अंकित किये जाये ।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

1- जाम कहाँ-कहाँ लगा ।
2- जाम की सूचना किस-किस को दी ।
3- जाम की सूचना कितने बजे दी
4- जिसकों जाम हेतु बताया वो कितने समय में पहुँचा
5- जाम कब खुला ।
6- डियूटी प्वाइंट पर पूर्व से तैनात कर्मचारी वहाँ है या नहीं ।
7- उपरोक्त रजिस्टर का निरीक्षण दैनिक रुप से प्रतिसार निरीक्षक रेडियो करेंगें तथा साप्ताहिक रुप से पुलिस अधीक्षक यातायात करेंगें ।
8- आई0जी0 महोदय द्वारा भी रजिस्टर का औचक निरीक्षण किया जायेगा
9- रजिस्टर के अवलोकन से आंकलन किया जायेगा कि कौन-कौन अधिकारी तुरन्त पहुँचे तथा किस-किस के द्वारा लापरवाही बरती गयी ।
10- लापरवाही करने वाले कार्मिक को तत्काल हटा दिया जायेगा ।
11- जाम से निजात पाने हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर गठित एन्टी न्यूसेंस टीम भी वाहन से लगातार रोड पर रहेगी ।
12- एन्टी न्यूसेंस टीम द्वारा इसी क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल के कैंप कार्यालय के सामने हरबंस पैट्रोल पंप पर संचालित अवैध टैक्सी स्टैण्ड को स्थाई रुप से हटाकर चालानी कार्यवाही की ।
13- एन्टी न्यूसेंस टीम को भी निर्देशित किया कि यदि जाम की सूचना मिलती है तो जल्द-से जल्द पहुँचकर जाम खुलावायें ।

यह भी पढ़ें 👉  इन संगीन मुकदमों में वांछित चल रहे इस क्षेत्र के निवासी इन पांच लोगों को पुलिस ने इस तरह दबोचा.............. पढ़े विस्तृत खबर............

मीडिया सेल कुमाऊं रेंज हल्द्वानी

To Top