उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में टेंपो चालक ने दुल्हन के खोए जेवरात और नगदी समेत साढ़े 5 लाख रुपये से भरा बैग सकुशल विवाह स्थल में पहुंचा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की…… देखें वीडियो


देवभूमि उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर निवासी टेंपो चालक ने इमानदारी का ऐसा परिचय दिया कि लोग उसके इस जज्बे के कायल हो गये, यहां हल्द्वानी में स्थित एक विवाह समारोह में लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी से भरे बैग लेकर पहुंचे टेंपो चालक ने लोगों के दिल में खुशियां भर दी। मामला हल्द्वानी शहर का है, जहां घर में बिटिया की शादी और बारात घर के दरवाजे पर आ गई, लेकिन दूलहन के गहने गायब हो गये, जेवरात गायब होने पर पूरे घर में हड़कंप मंच गया, और शादी की खुशी में अफरातफरी के माहौल मैं बदल गई, लेकिन अचानक तभी वहां पहुंचे टेंपो चालक ने दुल्हन के परिवार में खुशियां पुनः लौटा दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..


शुक्रवार को हल्द्वानी के मुखानी में एक शादी थी परिवार वाले 6 लाख की ज्वेलरी खरीद ऑटो से बैंकट हॉल पहुंचे, लेकिन ज्वेलरी का बैग आँटो में छूट गया। इस दौरान ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी ऑटो लेकर अपने घर चला गया, जहां दोपहर खाना खाने के बाद जब ऑटो के पीछे एक बैग दिखा दो उसमें जेवरात और ₹50000 नगदी रखी हुई थी।


करीब 2 घंटे बाद ऑटो चालक ऑटो सहित बैग को सीधे बैंकट हाल के अंदर ले गया, जहां शादी हो रही थी परंतु परिवार वालों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी, इस दौरान परिवार वालों ने जब ऑटो चालक के हाथ में ज्वेलरी वाला बैग देखा तो चेहरे पर खुशियां लौट आई। और ऑटो चालक ने ज्वेलरी से भरा बैग दुल्हन पक्ष को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..


इसके बाद विवाह समारोह में शामिल तमाम दूल्हा एवं दुल्हन पक्ष के लोगों ने कीर्ति बल्लभ जोशी को ना सिर्फ गले लगाया बल्कि उनको ईनाम देने के लिये भी दूल्हा दुल्हन के परिजन आगे आए लेकिन कीर्ति जोशी ने ईनाम लेने से ही इंकार कर दिया। जिसके बाद उन्होने कह दिया कि ईनाम के बजाए कन्यादान करें, और दुल्हन को अपने हाथों से आशीर्वाद दिया, जहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने कीर्ति बल्लभ का फूल मालाओं से स्वागत किया।
मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी हल्द्वानी में किराए में रहते हैं। पहाड़ के इस ईमानदार ऑटो चालक के ईमानदारी की मिसाल की हर कोई सराहना कर रहा है। ऑटो चालक का कहना है कि उत्तराखंड देव भूमि है और यहां के लोग ईमानदार होते है।

To Top