हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने सड़क दुर्घटना दिखाकर युवक की हत्या करने का एक मामला न्यायालय के आदेश के बाद पंजीकृत कर इसकी विधिवत जांच शुरू कर दी है मामले में एक वृद्ध मां ने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट की शरण लिली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने घटना के एक साल बाद तीन आरोपितों पर हत्या व हत्या की साजिश रचने की धारा में केस दर्ज किया है। जांच भी शुरू कर दी है।
नई बस्ती, गोपाल मंदिर के पास रहने वाली 60 वर्षीष वृद्धा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह विधवा है। बेटा आसिफ अहमद उनका एकमात्र सहारा था वृद्धा का कहना है कि बेटे आसिफ का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और युवती शादी के लिए अड़ी थी। आर्थिक लालच में दो आरोपितों ने उनके घर आना जाना शुरू कर दिया था। चार सितंबर 2022 की रात गोपाल मंदिर के पास रहने वाले अहद व सोनू उर्फ अरशान उनके घर आए और बेटे को बहला-फुसलाकर बाइक से गौलापार ले गए। वहां बाइक पर पीछे बैठे सोनू ने बेटे को धक्का देकर गिरा दिया। इससे बेटे के सिर पर गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई। मोहम्मद नईम ने भी उनकी मदद की हत्या की दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपितों ने बाइक गिराकर खुद को हल्का चोटिल कर लिया था।
हल्द्वानी में तीन युवकों पर बाइक से गिरा कर युवक के मर्डर का सनसनीखेज लगा आरोप………. पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर शुरू की तफ्तीस…………..
By
Posted on